
पाकिस्तान की टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव — 38 वर्षीय खिलाड़ी की वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है।
12 अक्टूबर से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुरू होने वाले इस टेस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा उस खिलाड़ी की हो रही है, जो 38 साल की उम्र में पहली बार टेस्ट टीम में शामिल हुआ है।

2022 में बैन झेल चुके थे आसिफ अफरीदी
अनुभवी स्पिनर आसिफ अफरीदी को पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
दिलचस्प बात यह है कि अफरीदी को पहले टीम के प्लान का हिस्सा नहीं माना जा रहा था, लेकिन अंतिम क्षणों में उन्हें मौका दिया गया।
दरअसल, साजिद खान वायरल बुखार की वजह से बाहर हो गए, और उनकी जगह आसिफ अफरीदी को शामिल किया गया।
👉 बता दें, अफरीदी को 2022 में एंटी-करप्शन नियमों के उल्लंघन के कारण एक साल का बैन झेलना पड़ा था।
अब तीन साल बाद, वह दोबारा टीम में लौटे हैं और अपने अनुभव से पाकिस्तान को मजबूती देने की उम्मीद है।
बाबर आज़म और रिजवान पर टिकी रहेंगी नजरें
यह सीरीज पाकिस्तान के लिए खास है क्योंकि टीम नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत कर रही है।
पिछले चक्र में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, इसलिए कप्तान शान मसूद, बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान इस बार बेहतर शुरुआत करना चाहेंगे।
फैंस की निगाहें इन दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी।
अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक करेंगे पारी की शुरुआत
ओपनिंग की जिम्मेदारी अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक संभालेंगे।
नंबर तीन पर कप्तान शान मसूद, और उसके बाद बाबर आज़म व मोहम्मद रिजवान मिडिल ऑर्डर में उतरेंगे।
सलमान अली आगा, जिन्हें एशिया कप में कमजोर प्रदर्शन के बावजूद मौका मिला है, इस बार खुद को साबित करना चाहेंगे।
गेंदबाजी विभाग में शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली पेस अटैक संभालेंगे, जबकि स्पिन डिपार्टमेंट में आसिफ अफरीदी और नौमान अली उतरेंगे।
पाकिस्तान की प्लेइंग XI (पहला टेस्ट बनाम साउथ अफ्रीका)
इमाम-उल-हक, अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, नौमान अली, आसिफ अफरीदी
