दुर्ग / ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग की दृष्टि से विभागीय निर्देश पर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक समर कैंप का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी दुर्ग में किया गया है। प्रधान पाठक व नवाचारी शिक्षक राम कुमार वर्मा के संयोजन व मार्गदर्शन में बच्चों ने पांचवें सप्ताह के अंतर्गत हिन्दी विषय के पाठ का विराम चिन्ह की पहचान करते हुए नकल लेखन, किसी एक विषय पर घटनाक्रम की मौलिक जानकारी लेखन,

राष्ट्रीय पुष्प कमल की विशेषताओं, सांस्कृतिक व पौराणिक पृष्ठभूमि, कथाओं में कमल का उल्लेख आदि का संकलन, क्रियात्मक शब्दों का अपने मौलिक वाक्य में उपयोग, राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित कविता लेखन आदि का अकादमिक अभ्यास कराया तथा दूसरे सृजनात्मक गतिविधियों के सत्र में राष्ट्रीय पुष्प कमल का चित्रांकन करते हुए उसकी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि, पौराणिक कथाएं, धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व को स्पष्ट करते हुए रंगीला कलर का उपयोग कर चटकदार रंगों से चित्रण कराया गया। इसमें कुमारी वैशाली देशमुख, मनीषा देशमुख, पूजा देशमुख,नेहा साहू,

संगीता साहू, गानेश्वरी साहू,विभीषिका साहू, साक्षी साहू, वंदना साहू,अनिल साहू, चांदनी साहू, तेजस्वी नायक, सुरेश निषाद, खिलेश साहू, गुलशन साहू, धर्मेंद्र साहू,सुमित साहू, पुष्पेंद्र निर्मलकर, जानवी आदि ने सक्रियता से भाग लिया । साथ ही बच्चों ने साप्ताहिक प्रोजेक्ट कार्य का प्रदर्शन किया। बच्चों की सक्रियता के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव,ग्राम सरपंच ज्वाला प्रसाद देशमुख, जनपद सदस्य ज्ञानेश्वर मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी केशव बंटी हरमुख सहित पंचायत प्रतिनिधियों व एक्टिव माताओं ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *