
Dhamtari Road Accident | ट्रक के केबिन में फंसे रहे 7 घंटे तक, फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू
बीच रात हुआ भीषण हादसा, एक की मौके पर मौत
धमतरी जिले में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रेत से लदा एक हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दूसरे हाइवा से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर बुरी तरह घायल होकर ट्रक के केबिन में फंस गया।

7 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, क्रेन और गैस कटर से निकाला गया बाहर
हादसे के बाद दोनों ट्रक के केबिन में फंस गए। सुबह 8 बजे तक रेस्क्यू टीम फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकालने में सफल हुई। आग लगने की आशंका को देखते हुए लगातार पानी डाला गया। ऑपरेशन में गैस कटर और क्रेन का इस्तेमाल किया गया।
हेल्पर की मौत, ड्राइवर की हालत नाजुक
बाहर निकालने के बाद दोनों को रक्तदान एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हेल्पर को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही हादसे की वजह
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि रेत से भरा हाइवा तेज रफ्तार में था और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दर्दनाक टक्कर हुई। रात के समय ट्रैफिक कम होने के बावजूद ऐसा हादसा होना प्रशासनिक सतर्कता पर सवाल खड़ा करता है।
स्थानीय लोगों की मांग – रात्रिकालीन निगरानी और स्पीड कंट्रोल जरूरी
घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने गहरा शोक व्यक्त किया और प्रशासन से मांग की कि हाईवे और संवेदनशील क्षेत्रों में रात के समय ट्रैफिक पर सख्त निगरानी और स्पीड लिमिट को सख्ती से लागू किया जाए।
मृतक हेल्पर की पहचान हुई, शव परिजनों को सौंपा गया
पुलिस ने मृतक हेल्पर की पहचान कर ली है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिवार को सौंपा गया। इस हादसे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि तेज रफ्तार और सतर्कता की कमी कितनी खतरनाक हो सकती है।
