रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से आत्महत्या की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अटल विहार कॉलोनी, कोतरा रोड में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ममता साहू ने घरेलू विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में सामने आया है कि नाश्ता नहीं बनने को लेकर पति-पत्नी में बहस हुई थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

 जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा असली कारण

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मृतका का पति सतीश साहू बिलासपुर के तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम जरोंधा का निवासी है और रायगढ़ के अटल विहार कॉलोनी के ब्लॉक S में परिवार सहित रह रहा था। सतीश CAT JCB कंपनी में कार्यरत है। बताया गया कि सोमवार सुबह सतीश ने ममता से नाश्ता बनाने को कहा और बाहर चला गया। जब वह वापस लौटा, तो नाश्ता नहीं बना था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। कुछ देर बाद ममता का शव चुनरी से फांसी के फंदे पर लटका मिला।

ढाई साल के मासूम की मां ने छोड़ी दुनिया, परिवार सदमे में

सतीश ने पुलिस को बताया कि वह घटना के वक्त दूसरे कमरे में था। जब उसे पत्नी की कोई आवाज नहीं आई तो वह देखने गया और ममता को पंखे से लटका पाया। उसने तुरंत फंदा काटा और पत्नी को नीचे उतारा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह स्पष्ट नहीं है कि आत्महत्या की असल वजह क्या थी, लेकिन घरेलू विवाद की आशंका जताई जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *