रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होगी। खाद्य और कृषि विभाग ने इस सीजन में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया है। धान खरीदी की तिथि पर कांग्रेस ने 1 नवंबर से शुरुआत करने की मांग की थी, जिस पर खेल एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने प्रतिक्रिया दी।
मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि 1 नवंबर को धान अभी पूरी तरह सूखा नहीं होता है, इसलिए इसे कहीं ले जाना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर तक धान पूरी तरह तैयार हो जाएगा, इसलिए सरकार ने यह तिथि तय की है।
इसके पहले, मंत्री टंकराम वर्मा रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित ‘आओ बनाए स्वस्थ्य छत्तीसगढ़’ स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए। इस शिविर में निःशुल्क ईसीजी, इको, और अन्य जांचों के साथ ही हार्ट, कैंसर, और दांतों की भी मुफ्त जांच की जा रही है। शिविर के दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों के बीच एक गाना भी गाया।