
आयुक्त ने जताई कड़ी नाराजगी, जिला आबकारी अधिकारी को नोटिस जारी
दुर्ग जिले की शराब दुकानों में ओवर रेटिंग और मिलावटी शराब बेचने के मामले ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आबकारी आयुक्त और सचिव ने जिला आबकारी अधिकारी सीआर साहू को जमकर फटकार लगाई है और नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
संभागीय उड़नदस्ता ने की अचानक कार्रवाई
मंगलवार को संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी नवीन तोमर के नेतृत्व में कई शराब दुकानों में एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान ओवर रेटिंग, मनमाने ब्रांड की बिक्री, कमीशन बेस्ड सेलिंग जैसे गंभीर अनियमितताएं उजागर हुईं।

भिलाई सिविक सेंटर की शराब दुकान में पाई गई मिलावट
सबसे चौंकाने वाला मामला भिलाई सिविक सेंटर की देशी शराब दुकान से सामने आया। यहां मेडऑफ प्रीमियम माल्ट व्हिस्की की बोतलों में ढक्कन ढीले पाए गए और शराब लीक करती हुई मिली। हाईड्रोमीटर जांच में शराब की तेजी 40up के आसपास पाई गई, जिससे मिलावट की पुष्टि हो गई।
स्टाफ पर दर्ज हुआ आपराधिक केस
मिलावट की पुष्टि होते ही टीम ने दुकान के स्टाफ पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया। यह मामला अब प्रशासनिक और कानूनी दोनों ही स्तरों पर गंभीर चुनौती बन चुका है।
ओवर रेटिंग और ग्राहक से धोखाधड़ी का मामला उजागर
एक शिकायत के बाद एक व्यक्ति को नकली ग्राहक बनाकर सिविक सेंटर भेजा गया। उसने प्लेन पाव की 12 शीशियां खरीदीं, जिनकी कीमत 960 रुपये थी, लेकिन उससे 1020 रुपये वसूले गए। इस पर ओवर रेटिंग का केस दर्ज किया गया।
अनियमितताओं की पूरी सूची जो जांच में सामने आई:
-
कैश मिलान में ₹10,890 का अंतर मिला
-
फ्रीज़र में केवल प्रमोटेड ब्रांड रखे गए
-
प्रीमियम ब्रांड मांगने पर ग्राहकों को नहीं दिए गए
-
बिक्री के अनुसार स्टॉक नहीं मिला, अधिकांश ब्रांड गायब
-
बार-बार अन्य दुकानों से स्टॉक ट्रांसफर कर बिक्री की गई
-
10 दिन में 3 बार स्टॉक ट्रांसफर किया गया
-
केवल एक कंपनी के डिस्प्ले लगाए गए, अन्य हटवाए गए
शासन को भेजी गई रिपोर्ट, कलेक्टर को मिले निर्देश
प्रभारी नवीन तोमर ने पूरी रिपोर्ट छत्तीसगढ़ शासन को भेज दी है। आबकारी सचिव ने कलेक्टर दुर्ग अभिजीत सिंह को निर्देश दिए हैं कि वे इस विषय में तत्काल संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।
