ओटीटी रिलीज 2025: साउथ की धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज, एक्शन-थ्रिलर से भरपूर हफ्ता..

अगर आप साउथ इंडियन सिनेमा और खासकर मलयालम फिल्मों के फैन हैं तो अगस्त का तीसरा हफ्ता आपके लिए बेहद खास होने वाला है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कॉमेडी, एक्शन, थ्रिलर और फैमिली ड्रामा का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

1. डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स – प्राइम वीडियो

रिलीज डेट: 28 अगस्त 2025

कॉमेडी थ्रिलर फिल्म डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स 23 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब 28 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर डिजिटल प्रीमियर करेगी।

  • डायरेक्टर: गौतम वासुदेव मेनन

  • प्रोड्यूसर: ममूटी

  • स्टारकास्ट: ममूटी, गोकुल सुरेश, सिद्दीकी, विजी वेंकटेश, विनीत और विजय बाबू

यह फिल्म कॉमेडी और थ्रिलर का शानदार मिक्स है, जिसे ओटीटी पर मिस नहीं करना चाहिए।

2. सूत्रवाक्यम – लायंसगेट प्ले

रिलीज डेट: 21 अगस्त 2025

यूजीन जोस चिरामेल द्वारा निर्देशित यह ड्रामा-थ्रिलर केरल के एक शांत गांव की कहानी है, जहां एक पुलिस ऑफिसर क्रिस्टो जेवियर (शाइन टॉम चाको) न सिर्फ केस सॉल्व करता है बल्कि बच्चों को फ्री मैथ्स पढ़ाता है।

लेकिन तभी एक शख्स लापता हो जाता है और उसकी जिंदगी में बड़ा ट्विस्ट आता है। इस केस से जुड़े रहस्य और रोमांचक सफर को दर्शाती यह फिल्म अब लायंसगेट प्ले पर उपलब्ध है।

3. कोलाहलम – सन एनएक्सटी

रिलीज डेट: 22 अगस्त 2025

रशीद परम्बिल निर्देशित कोलाहलम एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो एक बुजुर्ग की मौत और उसके अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच घटती घटनाओं पर आधारित है।

कहानी तब मजेदार मोड़ लेती है जब एक चोर घर में घुस जाता है और पूरे परिवार व गांव के लोग उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं। यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देती है।

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: सन एनएक्सटी और ओटीटीप्ले प्रीमियम

क्यों खास है ये हफ्ता?

  • एक्शन-थ्रिलर और कॉमेडी का धमाकेदार कॉम्बो

  • बड़े सितारों की फिल्में पहली बार ओटीटी पर

  • तमिल और तेलुगु फिल्मों का भी डिजिटल डेब्यू

  • एंटरटेनमेंट और फैमिली ड्रामा दोनों का परफेक्ट पैकेज

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *