Oscars 2026 के फाइनल नॉमिनेशंस की घोषणा के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है। इस बार हॉलीवुड फिल्म ‘सिनर्स (Sinners)’ ने ऑस्कर इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 16 नॉमिनेशंस हासिल किए हैं। इसके साथ ही फिल्म ने ‘टाइटैनिक’ और ‘ला ला लैंड’ जैसी आइकॉनिक फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
भारत को झटका, ‘होमबाउंड’ नॉमिनेशन से बाहर
जहां एक ओर हॉलीवुड में जश्न का माहौल है, वहीं भारत को इस बार निराशा हाथ लगी है। भारतीय फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर 2026 के फाइनल नॉमिनेशंस में जगह बनाने में असफल रही। भारत का ऑस्कर जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया।
रयान कूगलर की ‘सिनर्स’ ने मचाया धमाल
रयान कूगलर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिनर्स’ साल 2025 में रिलीज़ हुई थी।
-
फिल्म की लंबाई: 2 घंटे 17 मिनट
-
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई
-
क्रिटिक्स और ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स
अब इस फिल्म ने ऑस्कर 2026 में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है।
16 नॉमिनेशंस के साथ टूटा पुराना रिकॉर्ड
अब तक ऑस्कर इतिहास में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन का रिकॉर्ड
-
टाइटैनिक – 14
-
ला ला लैंड – 14
लेकिन ‘सिनर्स’ ने 16 नॉमिनेशंस पाकर दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
‘सिनर्स’ को मिले ये 16 ऑस्कर नॉमिनेशंस
-
बेस्ट पिक्चर
-
बेस्ट डायरेक्टर – रयान कूगलर
-
बेस्ट एक्टर – माइकल बी. जॉर्डन
-
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – वुन्मी मोसाकु
-
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – डेलरोय लिंडो
-
बेस्ट कास्टिंग
-
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
-
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
-
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
-
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग – I Lied To You
-
बेस्ट एडिटिंग
-
बेस्ट साउंड
-
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर
-
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग
-
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
-
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स
इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में भारत बाहर
भारत की ओर से ‘होमबाउंड’ को इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में उम्मीद थी, लेकिन यह टॉप-5 में जगह नहीं बना सकी।
इस कैटेगरी में जिन फिल्मों ने जगह बनाई, उनमें शामिल हैं—
-
ब्राजील – The Secret Agent
-
फ्रांस – It Was Just an Accident
-
स्पेन – Sirat
-
नॉर्वे – Sentimental Value
-
ट्यूनिशिया – The Voice of Hind Rajab