
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठन को मजबूती देने के लिए बड़ा फेरबदल किया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज ने 33 जिलों के लिए नए जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है। इन नियुक्तियों का मकसद मंडल और सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन को लेकर सांगठनिक ढांचे को और सक्रिय बनाना है।
कौन बने किस जिले के प्रभारी?
🔸 रविंद्र चौबे – दुर्ग भिलाई
🔸 शिव डहरिया – रायपुर शहर एवं ग्रामीण
🔸 मोहम्मद अकबर – बलौदाबाजार
🔸 उमेश पटेल – बिलासपुर
🔸 मोहन मरकाम – जगदलपुर

यह नियुक्तियां आने वाले चुनावी रणनीति और संगठन में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही हैं।
🔸 संगठनात्मक मजबूती की दिशा में कांग्रेस का नया कदम
इन नियुक्तियों के माध्यम से कांग्रेस ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी आगामी चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार है। जिलेवार प्रभारी नेताओं को सांगठनिक कार्यों के अलावा स्थानीय मुद्दों पर फीडबैक लेने और कार्यकर्ताओं से संवाद की भी जिम्मेदारी दी गई है।
🔻 देखिए पूरी सूची:
