इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 2 दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित इस मेले में सर्वप्रथम 4 मई को वेबेल फुजिसॉफ्ट वारा कंपनी द्वारा कार्यशाला की गई जिसमे उभरती हुई कई तकनिकों के बारे में बताया गया। छात्र छात्राओं को आने वाले समय किस क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे इसका ज्ञान प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता संजय लाल (वाइस प्रेसिडेंट ,वेबेल फुजिसॉफ्ट वारा) थे।

अन्य वक्ता कंपनी के जितेन्द्र मिश्र थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम ने किया, संचालन प्रो अमृतेष शुक्ल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी दिनेश सोनी ने दिया। इसी कड़ी में 05 मई को छात्र छात्राओं का साक्षात्कार कंपनी द्वारा लिया गया जिसका परिणाम 8 मई को घोषित किया गया । इस रोजगार मेले में महाविद्यालय के 10 छात्रों को कंपनी द्वारा चयनित किया गया जिससे पूरा महाविद्यालय गौरवान्वित हुआ। कंपनी ने छात्रों के प्रदर्शन से प्रभावित होते हुए घोषणा की भविष्य में वो इससे भी बड़ा रोजगार मेला आयोजित करेगी।
इस रोजगार मेले के सफलता के लिए ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो दिनेश सोनी ने महाविद्यालय के प्राचार्य को आभार दिया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *