दुर्ग और रायपुर संभाग में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी...

मानसून विदाई से पहले बरपा रहा कहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून विदाई से पहले जमकर बरस रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार रात से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और कई इलाकों में पानी भराव की स्थिति बन गई है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने रायपुर और दुर्ग संभाग के साथ प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटे में कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश और गरज-चमक की संभावना है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

ऑरेंज अलर्ट जिन जिलों के लिए जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं:
👉 रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद
👉 दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम
👉 खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी
👉 रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर

गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका

मौसम विभाग ने कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

जनता को सावधानी बरतने की अपील

विभाग ने अपील की है कि भारी बारिश और गरज-चमक के दौरान लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थान पर रहें।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *