NDMC Recruitment 2024: नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है. अगर आपके पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो NDMC की आधिकारिक वेबसाइट ndmc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एनडीएमसी ने सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन शुरू है. लेकिन इसके लिए अप्लाई करने की कल अंतिम तिथि है.
NDMC की इस भर्ती के माध्यम से कुल 12 पदों पर बहाली की जाएगी. इसके लिए जो कोई भी अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे 3 अक्टूबर से पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी यहां काम करने का मन बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.
एनडीएमसी में भरे जाने वाले पद
एनडीएमसी के इस भर्ती के जरिए निम्नलिखित पदों पर भर्तियां की जाएगी. अगर आप भी आवेदन कर रहे हैं, तो नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
एनडीएमसी में नौकरी पाने की क्या है आयुसीमा
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही SC/ST/OBC/PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट उपलब्ध है.
एनडीएमसी में नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवार जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस के साथ-साथ संबंधित विशेषज्ञता में एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 03 साल का अनुभव होना चाहिए.
एनडीएमसी में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-11 में 67,700 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा, जिसमें एनपीए और अन्य भत्ते शामिल होंगे.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
NDMC Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
NDMC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
एनडीएमसी में ऐसे होगा चयन
एनडीएमसी के इस भर्ती के लिए जो कोई भी अप्लाई कर रहे हैं, उनका चयन वॉक-इन-इंटरव्यू में उम्मीदवार के परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. इस इंटरव्यू के लिए कोई यात्रा भत्ता (TA) या दैनिक भत्ता (DA) प्रदान नहीं किया जाएगा.