DOT Recruitment 2024: दूरसंचार विभाग (DOT) में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. इसके लिए दूरसंचार विभाग ने टीईएस ग्रुप ‘B’ के तहत सब डिविजनल इंजीनियर (SDE) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है और इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे दूरसंचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dot.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
दूरसंचार विभाग के इस भर्ती के माध्यम से कुल 48 पदों पर बहाली की जाएगी. ये पद देश के विभिन्न शहरों में उपलब्ध हैं, जिनमें नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद आदि शामिल हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो 26 दिसंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.
दूरसंचार विभाग में इन जगहों के लिए भरे जाने वाले पदों की संख्या
अहमदाबाद- 3 पद
नई दिल्ली- 22 पद
एर्नाकुलम- 1 पद
गंगटोक- 1 पद
गुवाहाटी- 1 पद
जम्मू- 2 पद
कोलकाता- 4 पद
मेरठ- 2 पद
मुंबई- 4 पद
नागपुर- 2 पद
शिलांग- 3 पद
शिमला- 2 पद
सिकंदराबाद- 1 पद
कुल पदों की संख्या- 48
दूरसंचार विभाग में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
दूरसंचार विभाग में अप्लाई करने की आयुसीमा
दूरसंचार विभाग भर्ती 2024 के लिए जो कोई भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 56 वर्ष होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
दूरसंचार विभाग में चयन होने पर मिलती है सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन दूरसंचार विभाग के इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये के बीच भुगतान किया जाएगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
DOT Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
DOT Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
दूरसंचार विभाग में ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया का निर्धारण सक्षम प्राधिकारी द्वारा किया जाएगा. आवेदन की समीक्षा के बाद, योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू या अन्य मूल्यांकन के लिए बुलाया जा सकता है.