IIT Delhi Recruitment 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पढ़ाई करने का सपना हर किसी का होता है. लेकिन अगर यहां से पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं हो सका, तो अब यहां नौकरी (Sarkari Naukri) करने का सुनहरा मौका है. इसके लिए आईआईटी दिल्ली ने अंग्रेजी लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिस किसी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आईआईटी दिल्ली के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 7 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी इन पदों पर काम करने की इच्छा रखते हैं, तो 26 नवंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन करने से पहले दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.
आईआईटी दिल्ली में इन पदों पर होगी भर्तियां
यूआर – 4 पद
ओबीसी – 1 पद
एसटी – 1 पद
ईडब्ल्यूएस – 1 पद
कुल पदों की संख्या-07
आईआईटी दिल्ली में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अंग्रेजी या संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री होनी चाहिए. एम.ए. में अंग्रेजी या संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी (60% या उससे अधिक) आवश्यक है. इसके अलावा उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा पाठ्यक्रम पढ़ाने में अनुभव और सिद्ध क्षमता होनी चाहिए.
आईआईटी दिल्ली में नौकरी पाने की आयु सीमा
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है. वहीं ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है.
आईआईटी दिल्ली में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को 75,000 प्रतिमाह सैलरी की भुगतान की जाएगी. साथ ही एचआरए @ 27% का प्रावधान भी है.
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
IIT Delhi Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
IIT Delhi Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ऐसे मिलेगी नौकरी
IIT दिल्ली के अनुसार चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का मूल्यांकन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल चयन किया जाएगा.