Army NCC Special Entry 2024 : भारतीय सेना में ऑफिसर बनना काफी सारे युवाओं का सपना होता है. सेना में ऑफिसर रैंक पर भर्ती होने के लिए कई तरीके हैं. जिसमें एनडीए, सीडीएस, टेक्निकल ग्रेजुएट एंट्री स्कीम और एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम शामिल है. भारतीय सेना ने इसमें से एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के जरिए भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है.
भारतीय सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 56वें एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स के लिए अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी आठ जनवरी 2024 से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की लास्ट डेट 6 फरवरी 2024 है. र 56वां एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स अक्टूबर 2024 में शुरू होगा. बता दें कि सीडीएस, एनडीए और टीजीसी की तरह एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए भी आवेदन साल में दो बार होते हैं.
एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए योग्यता
एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के जरिए सेना में ऑफिसर बनने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ एनसीसी सी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए. जबकि एनसीसी सी सर्टिफिकेट कम से कम बी ग्रेड के साथ होना चाहिए. इसके लिए उम्र 19 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम में उम्मीदवारों का सेलेक्शन एसएसबी इंटरव्यू के जरिए होता है. इसका आयोजन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के प्रयागराज, भोपाल, बैंगलोर और जालंधर केंद्रों पर किया जाता है. एसएसबी इंटरव्यू दो स्टेज का होता है. जो लोग स्टेज-1 में असफल होते हैं उन्हें उसी दिन वापस घर दिया जाता है. फाइनल सेलेक्शन एसएसबी इंटरव्यू में मिले मार्क्स से तैयार मेरिट के आधार पर होता है.
कहां होती है ट्रेनिंग
एसएसबी स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स यानी प्री कमीशन ट्रेनिंग, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में होती है. यहां 49 सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिफेंस मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटिक स्टडीज का सर्टिफिकेट मिलता है.