BAS Bumper Vacancy 2024: एयरपोर्ट पर काम करना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए बहुत बढ़िया है. दरअसल, भारतीय एविएशन सर्विसेज (Bhartiya Aviation Services) में बंपर पदों पर भर्तियां होने जा रही है. इन खाली पड़े पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अगर आपने 10वीं और 12वीं पास कर ली है और अब नौकरी खोज रहे हैं, तो इस मौके को हाथ से बिल्कुल भी न जाने से, क्योंकि यहां 3 हजार से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकली है. अब फटाफट भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स पर एक नजर घुमा लें और आवेदन कर दें…
लास्ट डेट है नजदीक
भारतीय एविएशन सर्विसेज के इन पदों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 जून 2024 है. आवेदन फीस सबमिट करने की लास्ट डेट भी 30 जून ही है. इसलिए बिना देर किए फटाफट अप्लाई कर दें.
इतने पदों पर होगी भर्तियां
भारतीय एविएशन सर्विसेज ने कुल 3508 पदों के लिए वैंकेसी निकाली है. इनमें से कस्टमर सर्विस एजेंट के 2,653 पद और हाउसकीपिंग के 855 शामिल हैं.
जरूरी योग्यता
सीएसए – इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है.
हाउसकीपिंग – इन पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर नियुक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेटस को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इस बाद ही फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा.
एज लिमिट
सीएसए पद – कैंडिडेट की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.
लोडर या हाउसकीपिंग पद – आवेदक की उम्र 18 से 35 साल के बीच हो सकती है. वहीं, रिजर्व श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
कस्टमर सर्विस एजेंट पद – आवेदन को 380 रुपये फॉर्म फीस प्लस जीएसटी देना है.
लोडर या हाउसकीपिंग पद – आवेदन फीस के तौर पर 340 शुल्क प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा.
एग्जाम पैटर्न
बीएएस की इन भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. कुछ दिनों में परीक्षा तारीख जारी की जाएगी. वहीं, पेपर पैटर्न की बात करें तो 90 मिनट में एमसीक्यू टाइप सवाल पूछे जाएंगे.
इतनी मिलेगी सैलरी
भारतीय एवियशन सर्विसेज के इन पदों के लिए पे स्केल इंटरव्यू के समय तय होगा.
कस्टमर सर्विस एजेंट पदों पर चयनित कैंडिडे्स को महीने के 13,000- 30,000 रुपये तक सैलरी दी जा सकते हैं.
वहीं, लोडर और हाउसकीपिंग पद के लिए महीने के 12,000-22,000 तक दिए जा सकते हैं.