ऑपरेशन उपलब्ध: रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई, 756 टिकट दलालों पर कसा शिकंजा....

ई-टिकट की कालाबाजारी पर रेलवे का बड़ा एक्शन, करोड़ों के टिकट किए जब्त

रेलवे यात्रियों के हित में चल रहा है ‘ऑपरेशन उपलब्ध’

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सुरक्षित, पारदर्शी और आरक्षित टिकट प्रणाली देने के लिए अभियान तेज कर दिया है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा चलाया जा रहा “ऑपरेशन उपलब्ध” टिकट दलालों के खिलाफ कड़ा प्रहार है।

2023 से जून 2025 तक का कार्रवाई विवरण

वर्ष गिरफ्तार दलाल जब्त ई-टिकट की कीमत
2023 292 ₹82.80 लाख
2024 328 ₹1.27 करोड़
2025 (जन–जून) 136 ₹33.30 लाख

➡️ कुल गिरफ्तार: 756
➡️ कुल जब्त टिकट मूल्य: ₹2.43 करोड़

अभियान की खास बातें

  • ई-टिकट के अवैध व्यापार और IRCTC पोर्टल के दुरुपयोग पर लगाम

  • प्रत्येक माह 2 से 3 विशेष अभियान

  • बिलासपुर, रायपुर और नागपुर मंडल में गुप्तचर शाखा की सक्रिय भूमिका

  • त्योहारी सीजन में अतिरिक्त सतर्कता

  • दोषियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई

कालाबाजारी के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि टिकट की अवैध खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि टिकट केवल असली यात्रियों तक पहुंचे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *