रायगढ़। हत्या के आरोपित पांच युवकों को कापू पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक थाना कापू के ग्राम बारबंद में रहने वाला अशोक यादव (उम्र 22 साल) थाना कापू आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि बीते रात्रि (दिनांक 01.01.2023) को जगालमौहा इमलीपारा, कापू निवासी राजेश एक्का और उसके साथी घर घुसकर मारपीट करने से उसके भाई पवन यादव (30 साल) मामा परशुराम यादव (65 साल) और गणेशी बाई (55 साल) को चोटें आयी है।

कापू पुलिस द्वारा आहतों का सीएचसी विजयनगर में मुलाहिजा कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा आहत परशु राम यादव को रिफर कर एक्स-रे, सिटी स्कैन कराने कहा गया था। दूसरे दिन परशुराम को ईलाज के लिये उसके परिवारजन रायगढ़ ला रहे थे जो फौत हो गया।

आहत परशुराम यादव के अकाल मृत्यु की जांच पर तत्काल थाना प्रभारी कापू हमराह स्टाफ के साथ ग्राम बारबंद पहुंचे। मौके पर मर्ग पंचानामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिये रवाना किया गया। घटना के संबंध में गांव का मुकेश कुमार (31 साल) रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि दिनांक 01/01/23 के रात करीब 8-00 बजे ये लोग अपने घर के बाहर खड़े थे।

वहीं पर इनकी मोटर सायकल भी खड़ी थी, उसी समय जगालमौहा, इमलीपारा का राजेश एक्का बोलेरो को चलाते हुए लाया जिसके वाहन से मोटर सायकल और अशोक यादव को हल्का टच हुआ।  उसके बाद राजेश एक्का बोलेरो को खड़े कर लड़ाई झगड़ा करने लगा फिर वहां से चला गया।

कुछ देर बाद 2 बाइक में राजेश एक्का अपने साथियों के साथ वापस बस्ती आया और बोलेरो-मोटर सायकल के टकराने वाली बात को लेकर गाली गलौज करते हुए सभी अशोक के घर में घुस गये और घर में अशोक और घर में मौजूद लोगों को हाथ मुक्का व डंडा से मारने लगे।

जिससे गणेशी यादव, परशु यादव, पवन को ज्यादा चोट आया और आरोपियों के मारपीट से आयी चोट पर परशुराम यादव पिता स्व.बुटरा यादव उम्र 65 वर्ष सा.बारबंद थाना कापू की मौत हुई है, रिपोर्ट पर आरोपी राजेश एक्का व उसके साथियों पर अपराध क्रमांक 04/2023 धारा 147,302,294,323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना को गंभीरता से लेते हुए कापू थाना प्रभारी आहत और गवाहों से पूछताछ कर मारपीट करने वाले युवकों की पतासाजी किया गया जिस पर आरोपी (1) राजेश एक्का पिता इमरान एक्का उम्र 23 साल निवासी जगालमौहा इमलीपारा थाना कापू (2) अलिप खलखो को पिता जेम्स खलखो उम्र 20 साल निवासी जगालमौहा इमलीपारा थाना कापू (3) सुनील एक्का पिता किरण एक्का 28 साल निवासी जगालमौहा इमलीपारा थाना कापू (4) अर्जुन तिर्की पिता मोहन तिर्की उम्र 22 साल निवासी जलालमौहा खराभौना थाना कापू (5) विनाईत केरकेट्टा पिता अकल साय केरकेट्टा उम्र 23 साल निवासी धौराभाठा थाना धरमजयगढ़ को तत्काल पुलिस टीम हिरासत में लिया गया।

आरोपियों से पूछताछ कर आरोपी- राजेश एक्का से घटना में प्रयुक्त डंडा और अन्य आरोपियों से 02 बाइक जप्त कर बरामद किया गया है जिन्हें कल दिनांक 04.01.2023 के दोपहर गिरफ्तार कर जेएमएफसी धरमजयगढ़ के न्यायालय पेश किया गया, जहां से जेल वारंट पर को जिला जेल रायगढ़ दाखिल कराया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा, निर्देशन व मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कापू उपनिरीक्षक बलदेव साय पैकरा के हमराह सहायक उपनिरीक्षक बृजकिशोर गिरी, आरक्षक विजय राठिया और नरेंद्र पैंकरा की आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी व संपूर्ण कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *