भिलाई [न्यूज़ टी 20] OPAL Recruitment 2022 : ओएनजीसी पेट्रो एडिशंस लिमिटेड (OPAL) में नौकरियां हैं. ये नौकरियां ओपीएएल के यू एंड ओ ऑपरेशन्स, कोरोजन एंड इंस्पेक्शन, रोटेटिंग इक्विपमेंट्स, सिविल मेंटिनेंस, फायर, लीगल, आईटी, एसएपी और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट/प्लांट में हैं.
नोटिस के अनुसार, कुल 12 वैकेंसी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि कल 28 जुलाई है. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट http://career.opalindia.in/ पर जाकर करना होगा. बता दें कि ओएनजीसी पेट्रो एडिशंस दक्षिण एशिया के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स में से एक है.
आवश्यक योग्यता-
यू एंड ओ ऑपरेशन्स- इस पद के लिए उम्मीदवारों को केमिकल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री. साथ ही यूटिलिटीज ऑपरेशन्स का अनुभव भी होना चाहिए. इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल है.
कोरोजन एंड इंस्पेक्शन- इस जॉब के लिए भी उम्मीदवारों को मैकेनिकल/मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग की फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री. साथ ही संबंधित फील्ड का अनुभव होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा 48 साल है.
रोटेटिंग इक्विपमेंट्स- इसके लिए उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में फर्स्ट डिवीजन पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित फील्ड का अनुभव भी जरूरी है. अधितम आयु 35 साल होनी चाहिए.
पावर इलेक्ट्रॉनिक्स- इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री. पेट्रो केमिकल, रिफाइनरी, केमिकल आदि फील्ड में अनुभव. साथ ही आयु अधिकतम 28 साल होनी चाहिए.
सिविल मेंटीनेंस- सिविल इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही सिविल/कंस्ट्रक्शन कार्य का अनुभव भी होना चाहिए. उम्र अधिकतम 28 साल होनी चाहिए.
फायर- फायर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अनुभव भर होना चाहिए.
लीगल- लॉ में फर्स्ट क्लास लॉ की बैचलर डिग्री.
आईटी- कंप्यूटर साइंस या इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
एसएपी- इंजीनियरिंग की फर्स्ट डिवीजन बैचलर डिग्री.
सिक्योरिटी- ग्रेजुएट डिग्री के साथ आर्म्ड फोर्सेज में कमीशन्ड ऑफिसर के पद कार्य का अनुभव होना चाहिए.