रायपुर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, IPL से पहले 6 आरोपी गिरफ्तार...

लग्जरी कार में बैठकर चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा

Raipur Online Cricket Betting: रायपुर। IPL मैचों से पहले रायपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच एवं साइबर यूनिट ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लग्जरी कारों में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

37.50 लाख नकद समेत 92.50 लाख का माल जब्त

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 37.50 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन और 3 लग्जरी कार जब्त की हैं। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत करीब 92.50 लाख रुपये बताई जा रही है।

मास्टर आईडी बनाकर चला रहे थे क्रिकेट सट्टा

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइट्स के जरिए मास्टर आईडी बनाकर क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे। पुलिस को इस गिरोह के जरिए विदेशों से कैश फ्लो के सबूत भी मिले हैं।

नागोराव गली अंडरब्रिज के पास मिली थी सूचना

क्राइम एंड साइबर यूनिट को 31 जनवरी को सूचना मिली थी कि थाना गंज क्षेत्र के नागोराव गली अंडर ब्रिज के पास कार सवार लोग ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए DCP क्राइम स्मृतिक राजनाला और DCP सेंट्रल जोन उमेश प्रसाद गुप्ता के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई।

तीन कारों से छह आरोपी पकड़े गए

क्राइम ब्रांच और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन अलग-अलग वाहनों को घेराबंदी कर रोका। तलाशी के दौरान तीनों कारों में कुल 6 आरोपी सवार पाए गए।

कमीशन बेस पर दे रहे थे सट्टा आईडी

मोबाइल जांच में सामने आया कि आरोपी कमीशन के आधार पर ग्राहकों को ऑनलाइन बेटिंग आईडी उपलब्ध कराते थे और इसी से मोटी कमाई कर रहे थे।

कार, मोबाइल और नकदी जब्त

पुलिस द्वारा जब्त सामग्री में शामिल हैं—

  • 37,50,000 रुपये नकद

  • 10 मोबाइल फोन

  • 2 महिंद्रा थार कार (कीमत लगभग 40 लाख)

  • 1 नेक्सा XL6 कार (कीमत लगभग 10 लाख)

कुल जब्ती की कीमत करीब 92,50,000 रुपये आंकी गई है।

गंज थाना में मामला दर्ज, कई आरोपी पहले भी जेल जा चुके

आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 30/26 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 112(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, चार आरोपी पहले भी अलग-अलग थानों में जुआ मामलों में जेल जा चुके हैं

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. रखब देव पाहुजा (46) – निवासी भिलाई, जिला दुर्ग

  2. पीयूष जैन (26) – निवासी रोहिणीपुरम, रायपुर

  3. जितेन्द्र कुमार कृपलानी उर्फ जित्तू (33) – निवासी डी.डी. नगर, रायपुर

  4. दीपक अग्रवाल (40) – निवासी बिलासपुर

  5. कमल राघवानी (32) – निवासी खम्हारडीह, रायपुर

  6. सचिन जैन (49) – निवासी गुढ़ियारी, रायपुर

पूछताछ जारी, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है। आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *