महासमुंद। पुलिस चौकी बलोदा ने बड़ी कार्यवाही की है. दरअसल पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलीस अभिषेक केसरी व थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह के निर्देशन में चौकी बलौदा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है. इस बीच पुलिस की टीम मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुसमीसरार के लिए रवाना हुए, जहां छापेमारी में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में अवैध महुआ शराब बिक्री करने पाया गया.
जिसका नाम पूछने पर अपना नाम प्रकाश नंद पिता पुरन नंद उम्र 43 वर्ष ग्राम कुसमीसरार पुलिस चौकी बलौदा थाना सरायपाली का निवासी होना बताया। वही शराब बेचने संबंधी वैध दस्तावेज पूछे जाने पर किसी प्रकार की कोई वैध दस्तावेज ना पेश नहीं कर पाया। उक्त आरोपी के ऊपर धारा 34(2) आबकारी एक्ट कि कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी बलौदा उपनिरीक्षक उदय राम साहू, प्रधान आरक्षक सुभाष चंद्र कंवर ,आरक्षक मनीष भोई ,पेखन माथुर, कल्प राम साहू, मोहित बारले का महत्वपूर्ण योगदान रहा संपूर्ण कार्यवाही में समस्त स्टाफ चौकी बलौदा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।