रायगढ़/ एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर साइबर प्रभारी के.के.पटेल एंड जूटमिल पुलिस की संयुक्त टीम ने जुआ फड़ पर बड़ी कार्यवाही की हैं! जूटमिल थाना क्षेत्र के कायाघाट मे नाले के किनारे स्थिति एक मकान पर लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल जलते हुए लुक छिप कर जुआरियों की महफिल सजने की शिकायत पुलिस को मिलती रही थी.
जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देश पर साइबर सेल प्रभारी एंड टीम युवक की महफिल और जुआरियों की गतिविधियों की पतासाजी में जुटे थे इसी कड़ी में घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा है! रेड कार्यवाही में जुआरियों से 2लाख 68 हजार 5 सौ रूपये नगदी समेत ताश की गड्डी और जुआरियों के 11 मोबाइल जप्त किया है तथा पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के साथ अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही हैं.
पकड़े गए जुआरियों के नाम…
1. अनिल देवांगन पिता तीजराम देवांगन उम्र 36 सा0 हाउसिंग बोर्ड चक्रधर नगर
2. पुरान देवांगन पिता नानदाऊ देवांगन उम्र 24 वर्ष सा0 हाउसिंग बोर्ड चक्रधर नगर
3. महेंद्र साहू पिता मुन्ना साहू उम्र 34 वर्ष सा0 केलो बिहार चक्रधर नगर
4. राजीव अग्रवाल पिता बद्री प्रसाद अग्रवाल उम्र 39 वर्ष सा0 एमजी रोड़ सिटी कोतवाली
5. सुनील अग्रवाल पिता सुरेंद्र अग्रवाल उम्र वर्ष सा0 कोतरा रोड
6. राहुल सिदार पिता बैसाखु सिदार उम्र 30 सा0 बोईर दादर
7. नरेश चौहान पिता कृति चौहान उम्र 35 वर्ष सा0 बोईरदादर
8. मो. शहजादा पिता मो. सलीम उम्र 36 वर्ष राजापारा
9. शिव कुमार मिश्रा पिता रामेश्वर मिश्रा उम्र 30 वर्ष सा0 गोपी टॉकीज सिटी कोतवाली
10. अजय तिवारी पिता ननकू राम तिवारी उम्र 30 वर्ष सा0 लोचन नगर चक्रधर नगर
11. विक्रम पिता सालिक राम उम्र 45 वर्ष सा0 राम गुड़ी पारा सिटी कोतवाली
12. किशन गजभिए पिता योगेंद्र गजभिए उम्र 35 वर्ष सा0 गोगा राइस मिल चौक जूटमिल