
ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी के सामने कूदकर दी जान
छत्तीसगढ़ के गुदुम रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर की आत्महत्या से रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के गुदुम रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है। स्टेशन मास्टर एस.एल. ठाकुर ने ड्यूटी के दौरान ही मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे रायपुर रेल मंडल में शोक और सनसनी फैल गई है।

16 जुलाई की रात हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, एसएल ठाकुर 16 जुलाई को रात 8 बजे से ड्यूटी पर थे। रात करीब 12 बजे उन्होंने मालगाड़ी के सामने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। शव मिलने के बाद रेलवे अफसरों की टीम तुरंत गुदुम स्टेशन रवाना हुई।
मानसिक तनाव और अकेलेपन से जूझ रहे थे
सूत्रों के मुताबिक, स्टेशन मास्टर ठाकुर पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे। सहकर्मियों का कहना है कि वे कम बातचीत करते थे और मानसिक रूप से परेशान दिखते थे।
संभावना जताई जा रही है कि वे किसी तरह के कर्ज में डूबे हुए थे, जिससे वे तनाव में थे और यह कदम उठाया।
रेलवे विभाग ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और सुसाइड के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश की जा रही है।
