जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लूट के प्रयास में बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पिछले माह हुई इस घटना में जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घटना में शामिल में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बितुल राम को थाना दुलदुला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने केरल में बैठकर अपराधिक षडयंत्र रचा। इस मामले में दो आरोपी रातु राम एवं शीतुल राम चौहान पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं एक आरोपी अब भी फरार है। बता दें 5 नवंबर 2024 को संचू कुमार गुप्ता अपने क्योस्क बैंक के अंदर बैठ कर रुपया पैसा का लेन-देन कर रहा था।
इस दौरान 11.00 बजे 2 व्यक्ति इनकी किराना दुकान के अंदर घुस कर इसके क्योस्क सेंटर पहुंचे और पैसे मांगने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति ने कट्टा निकाल कर संचू कुमार के सिर पर मारा, जिससे यह चिल्लाने लगा। तभी बीच बचाव में आयी उसकी दादी उर्मिला बाई को लूट करने आये आरोपी द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में तत्काल आरोपियों की पतासाजी करते हुए अपराध में शामिल दो आरोपी रातु राम (29) निवासी बटईकेला लालगोडा थाना कांसाबेल तथा शितुल राम चौहान (28) निवासी कोरकोटोली सिरिमकेला थाना दुलदुला को दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया था कि लूट की घटना को अंजाम देने की योजना रवि उरांव, रातु राम, शितुल राम एवं बितुल राम के द्वारा फोन के माध्यम से किया। जिसमें रातु राम, बितुल राम एवं रवि उरांव अलग अलग प्रकरणों में जेल में निरुद्ध रहने दौरान एक दूसरे से परिचित थे तथा बितुल का भाई सितुल राम को इस योजना में बाद में सम्मिलित किया गया था।
शितुल राम द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने अपना मोटर सायकल रवि उरांव एवं रातु राम को दिया गया था पुलिस द्वारा घटना घटित होने के चंद घण्टो में ही घटना के एक मुख्य आरोपी तथा एक सहयोगी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी, तथा शेष दो आरोपी रवि उरांव एवं बितुल राम के पता साजी एवं गिरफ्तारी हेतु जशपुर पुलिस लगातार प्रयासरत थी।
इसी दौरान 4 दिसंबर 2024 को पता चला कि बितुल राम अपने घर कोरकोटोली सिरिमकेला थाना दुलदुला आया हुआ है। सूचना पर तत्काल थाना दुलदुला प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे एवं स्टाफ के द्वारा दबिश देकर आरोपी बितुल राम को हिरासत में लिया गया।
आरोपी बितुल राम से पूछताछ करने पर बताया कि यह रवि उरांव के साथ लूट के प्रकरण में जिला जेल जशपुर में निरुद्ध था जहां इसकी जान पहचान रवि उरांव से हुई थी जेल से छूटने के बाद बितुल राम केरल में रोजी मजदूरी करने चला गया था। इसके बाद रवि उरांव भी जेल से छूटा और सीधे बितुल राम को फोन कर अपनी योजना बैंक लूटने के बारे में बताया और घटना को अंजाम देने के लिए मोटर सायकल की आवश्यकता होना बताया।
बितुल राम अपने छोटे भाई सितुल को सारी बाते बताते हुए रवि उरांव को मोटर सायकल देने कहा था जिसके बाद रवि उरांव अपने साथी के साथ बटईकेला स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र में लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचा था जहां लूट के दौरान गोली चलने से एक महिला की मृत्यु हो गई थी।
इस पूरी कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक विजय राजपूत, निरीक्षक गौरव पाण्डेय, निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, एएसआई नीता कुर्रे, प्रधान आरक्षक इग्नासियुस एक्का, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक शिवचंद भगत, आरक्षक विनोद यादव, आरक्षक जनक साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।