भिलाई नगर (newst20)। कारवां मेलोडी स्टार्स द्वारा शनिवार 7 दिसंबर की शाम 6:00 बजे सेक्टर 4 के एस एन जी स्कूल के ऑडिटोरियम में गोल्डन मेमोरीज ऑफ़ बॉलीवुड के सीजन 1 का धमाकेदार कार्यक्रम होने जा रहा है , जिसमें अंचल के प्रख्यात गायक और गायिकाएं अपने गीतों से पुराने दिनों की यादें ताजा करेंगे ।
कार्यक्रम की तैयारी विगत एक सप्ताह से सेक्टर 10 में बीएसपी के सांस्कृतिक केंद्र में की जा रही है । आयोजन ग्रुप के सजीव सुधाकरण और रियाज़ भाई ने बताया कि भिलाई की संगीत प्रेमी जनता के लिए यदु ग्रुप के म्यूजिशियन और शेख जाकिर, जीवन वर्मा , मो सलीम , स्वर्णिश कुमार, डॉक्टर नितिन वैद्य, कुलेश्वर चौरे, माधुरी आनंद, कीर्ति बख्शी और अलवीरा खान जैसे कलाकारों के साथ कई यादगार गीतों के माध्यम से समां बांधने की पुरजोर तैयारी में हैं।
कारवां ग्रुप की इस पहली पेशकश में मो रफी , किशोर कुमार, कुमार सानू, सुरेश वाडकर , भूपेंद्र, लता मंगेशकर , आशा भोंसले और कंचन के गाए हुए जिन गीतों को खास तौर पर शामिल किया गया है, उनमें ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो, लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है , सांसों की जरूरत हो जैसे , दिलबर मेरे कब तक मुझे , आकर तेरी बाहों में , आजा शाम होने आई , न तू जमीन के लिए है ,बाजीगर ओ बाजीगर, किसी नजर को तेरा इंतजार , दिल है कि मानता नहीं , वगैरह शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र के सांसद विजय बघेल और नगर निगम भिलाई के कार्यकारी महापौर सीजू एंथोनी को आमंत्रित किया गया है । भिलाई के संगीत प्रेमी जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर गीत संगीत का आनंद लेने की अपील की है ।