OIL India Recruitment 2024 Notification: ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL India Limited) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. इसके लिए ऑयल इंडिया ने सीनियर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. ऑयल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू हो चुकी है.
ऑयल इंडिया भर्ती 2024 के तहत कुल 102 पदों पर बहाली की जाने वाले है. जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे 29 जनवरी, 2024 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए इन तमाम खास बातों को गौर से पढ़ें.
ऑयल इंडिया में भरे जाने वाले पद
सीनियर अधिकारियों की भर्ती के लिए कुल 102 पदों पर बहाली की जाएगी. ग्रेड वार रिक्तियां नीचे देख सकते हैं.
ग्रेड सी- 4 पद
ग्रेड बी- 97 पद
ग्रेड ए- 1 पद
ऑयल इंडिया में फॉर्म भरने की योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता और आयुसीमा होना चाहिए. तभी वे इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे. इस भर्ती के जरिए अगल-अलग पदों की शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग हो सकती है.
ऑयल इंडिया में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवार जो सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये + टैक्स का भुगतान करना होगा. इसके अलावा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईडब्ल्यूएस/पूर्व सैनिक से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.
इस आधार पर मिलेगी नौकरी
उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. आइए इसके बारे में नीचे विस्तार से जान सकते हैं.
फेज 1: टेस्ट: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
कुल अंक: 100
योग्यता%: 50% (सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस), 40% (एससी, एसटी, और पीडब्ल्यूबीडी)
फेस II:
टेस्ट: पर्सनल इंटरव्यू (PI)
कुल अंक: 15
योग्यता%: कोई निर्धारित योग्यता अंक नहीं
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
OIL India Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
OIL India Recruitment 2024 अप्लाई करने का लिंक
ऑयल इंडिया में सेलेक्शन होने पर मिलेगी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन ग्रेड सी, ग्रेड बी और ग्रेड ए के पदों पर होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर क्रमशः लगभग 150000 रुपये, 120000 रुपये और 90000 रुपये दिए जाएंगे.