रायगढ़ से श्याम भोजवानी
घरघोड़ा अनुविभागीय क्षेत्र तहसील घरघोड़ा एवं तमनार में आम जनता के जमीन संबंधी एवं अन्य कार्य के हेतु सरकारी दफ्तर में आवेदन दिए गए हैं जो की अधिकारियों द्वारा उन आवेदनों एवं प्रतिवेदनों को अपने टेबल में सजा के रखे हुए हैं तथा अवलोकन तथा मौका निरीक्षण के नाम पर कई महीनो तक आम जनता के कार्यों को विलंब करते चक्कर पर चक्कर घूमाते हुए हुए रोका जा रहा है रोकने का सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है कि कुछ अधिकारियों द्वारा बाबुओं के माध्यम से अवैध उगाही का सिस्टम बना रखे हैं और वह भी हजारों में नहीं लाखों रुपए की मांग की जाती है ऐसे में घरघोड़ा एवं तमनार क्षेत्र की आम जनता त्राहि त्राहि हो रही है जनप्रतिनिधियों द्वारा पिछले जिला कलेक्टर को अधिकारियों की शिकायत भी की गई लेकिन एक सिरे से अधिकारियों को ही सपोर्ट किया गया, जिससे कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ-साथ आम नागरिक भी परेशान और हताश हो बैठे हैं।
ताजा ताजा छत्तीसगढ़ की नई भाजपा की सरकार अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश भी दिया है कि आम जनता एवं किसानों की कोई भी सरकारी कार्य के लिए अगर दफ्तर जाता है तो फिर उसे कार्य को आति शीघ्र करें किसी भी प्रकार की आम जनता एवं किसानों को सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े ऐसे दिये है लेकिन निर्देशों की अवहेलना करते हुऐ घरघोड़ा-तमनार के कुछ भ्रष्ट अधिकारी और बाबु बट्टा लगा रहें हैं,बाबू एवं कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से आम जनता एवं किसानों से खुलेआम बेधड़क लाखों रुपए की मांग करते हैं जबकि यह सरकारी कार्य बिना पैसे खर्च के करने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा काम में जबरन त्रुटि निकालकर रोका जा रहा है।
महीने की टी एल बैठक केवल औपचारिकता के लिए
जिले में हर महीने समस्त अनुभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों एवं अन्य विभागों की टी एल बैठक जिला मुख्यालय में रखी जाती है तथा उक्त बैठक की अध्यक्षता माननीय जिला कलेक्टर की उपस्थिति में होती है जिसमें हर बैठक में रायगढ़ कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया जाता है कि आम जनता व किसानों के आवेदनों की सुनवाई तथा सरकारी कार्यों को समया अवधि के अंतर्गत किया जाना ही प्रमुखता है, लेकिन घरघोड़ा तमनार क्षेत्र के कुछ अधिकारी रायगढ़ कलेक्टर को भी ग़ुमराह किये हुऐ हैं अगर इसकी जांच करनी हो तो घरघोड़ा राजस्व व तहसीलदार तमनार तहसीलदार के टेबलों में कितनी फाइलों के दस्तावेज धूल खा रही है बेवजह फाइलों को समय अवधि होने के पश्चात भी क्यों रोका गया है इसकी जांच होनी आवश्यक है, संवेदनशील कलेक्टर महोदय को इस पर संज्ञान लेकर अधिकारियों से पूछताछ करें कि वास्तव में उनके टेबल में कितनी फाइलें धूल खा रही है इस कारण आम जनता एवं किसान, कार्यालय के चक्कर पर चक्कर लगा रहे हैं, फाइलों में कार्य नहीं होना विलंब होना क्या कारण है।
वहीं कुछ अधिकारी द्वारा पैसे लेकर किए हैं गैर कानूनी कार्य
सूत्रों से जानकारी मिली है कि घरघोड़ा तमनार के कुछ अधिकारी पैसे की खातिर नियम विरुद्ध कार्य किए हैं जिसका दस्तावेज़ निकाला जा रहा है और उन्हें दस्तावेज के माध्यम से उन अधिकारियों की शिकायत की जायेगी है उन अधिकारियों के कारनामे अवैध उगाही करके गैर कानूनी कार्य को अंजाम दिया गया है जिसकी जांच अविलंब करने की जाएगी, तथा गैर कानूनी कार्य करने वाले अधिकारी एवं साथ में संलिप्त कुछ बाबुओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उन्हें निलंबन कर उनके वैध-अवैध सम्पत्ती की जांच करने की मांग भी की जाएगी।