कल्याण कॉलेज बवाल केस में NSUI प्रदेश महासचिव आकाश कनौजे नागपुर से गिरफ्तार...

दुर्ग। भिलाई स्थित कल्याण कॉलेज में हुए बवाल के मामले में फरार चल रहे एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजे को दुर्ग पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को दुर्ग लाया गया, जहां उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया

प्राचार्य कक्ष में घुसकर की थी तोड़फोड़

यह मामला उस वक्त सामने आया था जब एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने कल्याण कॉलेज परिसर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया था। आरोप है कि

  • प्राचार्य कार्यालय में अनाधिकृत प्रवेश किया गया

  • शासकीय दस्तावेजों को फाड़ा गया

  • महत्वपूर्ण फाइलों पर स्याही फेंकी गई

  • प्राचार्य की नेम प्लेट को नुकसान पहुंचाया गया

  • और जूते की माला पहनाने का प्रयास किया गया

शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप

घटना के बाद कल्याण कॉलेज प्रबंधन ने प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में शासकीय कार्य में बाधा, सरकारी दस्तावेजों को नुकसान और अभद्रता जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे।

पहले दो आरोपी गिरफ्तार, आकाश था फरार

इस प्रकरण में पुलिस ने पहले ही

  • 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

इसके बाद से ही मुख्य आरोपी आकाश कनौजे फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

नागपुर में मिली लोकेशन, दबिश देकर हुई गिरफ्तारी

पुलिस को सूचना मिली कि आकाश कनौजे नागपुर में देखा गया है। इसके बाद दुर्ग पुलिस की एक विशेष टीम नागपुर रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ और औपचारिकताओं के बाद आरोपी को दुर्ग लाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

मामले में आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस का कहना है कि प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में भी विवेचना जारी है और आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *