*(विधायक रिकेश सेन की अनूठी पहल)*

भिलाई नगर (newst 20)। काम्पीटिटिव एग्जाम या ट्रीटमेंट के लिए प्रदेश और देश की राजधानी जाने वाले वैशाली नगर विधानसभा वासियों को अब रायपुर और दिल्ली में रूकने की समस्या नहीं होगी। विधायक रिकेश सेन ने इस संबंध में पहल करते हुए दिल्ली और रायपुर में वैशाली नगर भवन की व्यवस्था की है ताकि वैशाली नगर विधानसभा के रहवासी अगर अपने परिजन की चिकित्सा के चलते या फिर स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए राजधानी रायपुर या दिल्ली जाते हैं तो वे वैशाली नगर भवन में नि:शुल्क रूप से रूक कर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। 

विधायक रिकेश सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली और रायपुर के भाटागांव में वैशाली नगर भवन तैयार कर लिया गया है और व्यवस्थित रूप से 1 जनवरी से वैशाली नगर के रहवासी अगर परीक्षा और चिकित्सा जैसे आवश्यक कार्यवश अगर उन शहरों में जाते हैं तो रूकने के लिए वैशाली नगर भवन की नि:शुल्क सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। श्री सेन ने कहा कि रोजगार के मद्देनजर साक्षात्कार हो या परीक्षा या फिर चिकित्सा के लिए दिल्ली जैसे शहरों में रूकना काफी महंगा साबित होता है तथा अनेक छात्र या निम्न/मध्यम वर्ग के परिवार होटल या लाज का भारी खर्च उठाने सक्षम नहीं होते इसलिए वैशाली नगर विधानसभा के निवासी जो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर या देश की राजधानी दिल्ली आवश्यक कार्य से जाएंगे और उनके पास इन शहरों में तात्कालिक रूप से रूकने की व्यवस्था कर पाने में वो सक्षम नहीं हों तो जीरो रोड वैशाली नगर स्थित विधायक कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं ताकि वैशाली नगर भवन में उनके रूकने का इंतजाम किया जा सके।

Share on

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *