Social Media News [ News T20 ] | आज सभी के हाथों में स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध हैं, और अगर आप स्मार्ट फ़ोन उपयोग करते है तो निश्चित रूप से social प्लेटफॉर्म का उपयोग करते होंगे। जिसमे से Twitter आजकल काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं। Twitter के मालिक Elon Musk ने अपने social media site में कुछ बड़े बदलाव का मूड बना लिया हैं। Elon Musk ने Twitter इस्तेमाल करने वाले करोडो यूजर को एक बड़ा झटका दिया हैं। जिसमें इसका इस्तेमाल करने वालों के वेरिफाइड यूजर्स के लिए प्रति माह 19.99 डॉलर (1,647.54 रुपये) शुल्क लेने की योजना बनाई है। The Verge, के अनुसार कंपनी के मालिक Elon Musk ने कर्मचारियों से शख्स हिदायत दी है कि वे समय सीमा के भीतर Twitter Platform पर पेमेंट वेरिफिकेशन शुरू करने की उनकी योजना को लागू करें या कंपनी छोड़ दें।
गौरतलब है कि कंपनी की अन्य अतिरिक्त सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए 4.99 डॉलर (411.27 रुपये) प्रति माह की twitter blue की वैकल्पिक सदस्यता, जो इसका इस्तेमाल करने वालों भी सत्यापित करती है, अब वह पहले की अपेक्षा कुछ महंगी हो जाएगी।
रिपोर्ट में निकल कर आई है जानकारी
रिपोर्ट में कहा गया है कि वेरिफाइड कंज्यूमर्स के पास Blue Tik चेकमार्क रखने के लिए मौजूदा प्लान के तहत सदस्यता हासिल करने के लिए 90 दिन का समय होगा। Elon Musk ने इस सुविधा को लॉन्च करने की समय सीमा 7 नवंबर तक तय की है।
Elon Musk के मालिक बनते ही Twitter में होने लगे बड़े बदलाव
Elon Musk Twitter के मालिक बनते ही उन्होने कई बड़े बदलाव करना शुरू कर दिया हैं। जिसमें उन्होंने Twitter के CEO Parag Agrawal को बर्खास्त कर दिया हैं। गौरतलब है कि, एक साल पहले Twitter Blue की सदस्यता हासिल करने वालों को कुछ प्रकाशकों के लेखों को बगैर विज्ञापनों के पढ़ने समेत अन्य कई सुविधाएं प्रदान की गईं थीं। Elon Musk व्यवसाय के कुल राजस्व का आधा हिस्सा कवर करने के लिए Twitter की सदस्यता में अपने Stock को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।
हाल ही में Elon Musk ने कहा था कि प्लेटफॉर्म का विस्तार कर यूजर को अपने पोस्ट पर लिखने के लिए 280 शब्दों की सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर पोस्ट किए जाने वाले वीडियो की लंबाई ( Size ) भी बढ़ाने पर विचार कर रही है।