SIR अपडेट न देने पर 7 बीएलओ को नोटिस जारी...

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई के संकेत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य के दौरान मतदाता गणना पत्रक वितरण और जानकारी अपडेट नहीं करने पर प्रशासन ने 7 बीएलओ (BLOs) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि संतोषजनक जवाब निर्धारित समय में नहीं दिया गया तो एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जिन बीएलओ को जारी हुआ नोटिस

नोटिस पाने वाले बीएलओ में शामिल हैं —
कुसुमलता नागेश (माध्यमिक शाला मांझीटोला),
सुशीला जायसवाल (उच्चतर माध्यमिक शाला गौरेला),
ज्योति साहू (कन्या माध्यमिक शाला गौरेला),
संघवीमाला मनहर (माध्यमिक शाला भर्रापारा),
इंद्रा कुशराम (माध्यमिक शाला ठाड़पथरा),
दिनेश विश्वकर्मा (नेवसा),
और सरिता गुप्ता (नेवसा)।

लापरवाही पर सख्त चेतावनी

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र मरवाही (24) और कोटा (25) में SIR प्रक्रिया के तहत मतदाता गणना पत्रक वितरण का कार्य बीएलओ के माध्यम से किया जा रहा है।
लेकिन कई बीएलओ ने अब तक अपने BLO एप में डेटा अपडेट नहीं किया, जो निर्वाचन कार्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है।

सिविल सेवा नियमों के तहत दंडनीय कृत्य

नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि इस तरह की लापरवाही सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत दंडनीय अपराध है।
अधिकारियों ने दो दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है, अन्यथा कार्रवाई स्वतः होगी।

प्रशासन ने दी अंतिम चेतावनी

अधिकारियों ने कहा कि शासकीय कार्यों में स्वेच्छाचारिता या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समय पर जवाब न देने की स्थिति में संबंधित बीएलओ को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *