SBI Loan Interest Rate: अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन ही सबसे आसान विकल्प होता है. अगर आप भी पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बैंकों की ब्याज दर और प्रोसेसिंग फी के बारे में पता होना चाहिए. बैंक आमतौर पर पर्सनल लोन पर ब्याज ज्यादा लेते हैं. ब्याज दर कई बार आपके क्रेडिट स्कोर, बैंक के साथ रिलेशन और आप कहां नौकरी करते हैं इस पर निर्भर करती है. आइए जानते हैं अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर-
1/8
देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की तरफ से पर्सनल लोन पर सालाना 10.65 प्रतिशत से 16 प्रतिशत तक का ब्याज लिया जाता है. बैंक प्रोसेसिंग फी के तौर पर 2.50 प्रतिशत के साथ टैक्स लेता है.
2/8
एचडीएफसी बैंक देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. बैंक की तरफ से पर्सनल लोन पर 10.5 से 24 प्रतिशत तक ब्याज लिया जाता है. लेकिन बैंक की तरफ से फिक्स प्रोसेसिंग फी 4,999 रुपये ली जाती है.
3/8
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कॉर्पोरेट आवेदकों से 12.30 से 14.30 प्रतिशत का ब्याज लेता है. सरकारी विभाग के कर्मचारियों से 11.30 से 13.80 फीसदी की दर से ब्याज लिया जाता है. डिफेंस सेक्टर के नौकरीपेशा के लिए यह 11.15 से 12.65 प्रतिशत सालाना है.
4/8
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) सरकारी कर्मचारियों को 12.40 से 16.75 प्रतिशत सालाना की दर पर लोन देता है. इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को 15.15 से 18.75 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर पर लोन मिलता है.
5/8
पीएनबी की तरफ से लोने लेने वालों को क्रेडिट स्कोर के बेस पर सालाना 13.75 से 17.25 प्रतिशत के हिसाब से लोन दिया जाता है. सरकारी कर्मचारियों को 12.75 प्रतिशत से 15.25 प्रतिशत के बीच ब्याज दर की पेशकश की जाती है.
6/8
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन पर सालाना कम से कम 10.99 प्रतिशत ब्याज लेता है. हालांकि लोन फीस पर प्रोसेसिंग फी और टैक्स लगाकर यह करीब 3 प्रतिशत तक हो जाता है.
7/8
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन पर 10.65 प्रतिशत से 22 प्रतिशत सालाना की ब्याज दर लोन देता है. इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन के लिए 10.49 प्रतिशत सालाना की दर पर लोन देता है. 30 हजार से लेकर 50 लाख तक के लोन पर बैंक की प्रोसेसिंग फी 3 प्रतिशत है.
कितनी होगी ईएमआई
8/8
अगर आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं और ब्याज दर 10.50 प्रतिशत है तो आपको 2149 रुपये की ईएमआई देनी होगी. इसी अवधि और अमाउंट पर ब्याज दर 12 प्रतिशत है तो ईएमआई बढ़कर 2224 रुपये की हो जाती है. 15 प्रतिशत के ब्याज पर ईएमआई 2379 रुपये होती है. 17 प्रतिशत के ब्याज पर ईएमआई 2485 रुपये और 18 प्रतिशत पर यह बढ़कर 2539 रुपये होती है.