रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में दिलचस्प कास्टिंग का खुलासा

मुंबई। नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है। फिल्म में भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर और रावण के रोल में केजीएफ फेम यश नजर आएंगे। हालांकि, सीता के रोल में फाइनल हुईं साई पल्लवी इस भूमिका के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं।

कौन थीं पहली पसंद?

रामायण में सीता का किरदार निभाने के लिए पहले ‘केजीएफ’ की हिरोइन श्रीनिधि शेट्टी को अप्रोच किया गया था। श्रीनिधि और यश की जोड़ी को KGF में दर्शकों ने खूब पसंद किया था, लेकिन इस बार कहानी थोड़ी अलग निकली।

श्रीनिधि ने किया खुलासा

हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में श्रीनिधि शेट्टी ने बताया कि उन्होंने माता सीता के रोल के लिए ऑडिशन और स्क्रीन टेस्ट भी दिया था, जिसमें तीन सीन किए गए थे। उन्हें ऑडिशन के बाद बेहद पॉजिटिव रिएक्शन मिला था।

क्यों छोड़ी रामायण?

श्रीनिधि ने बताया कि उन्होंने रामायण का ऑडिशन KGF रिलीज के 1-2 महीने बाद दिया था। लेकिन जब उन्हें पता चला कि फिल्म में यश रावण का रोल निभा रहे हैं, तो उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया।

“मैं सीता बनूं और यश रावण, ऐसे में दर्शक हमें एक-दूसरे के खिलाफ शायद न देख सकें,” श्रीनिधि ने कहा।

साई पल्लवी बनीं फाइनल सीता

इसके बाद मेकर्स ने साई पल्लवी को फाइनल किया। श्रीनिधि ने साई की तारीफ करते हुए कहा,

“साई पल्लवी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और उनके लिए ये रोल एकदम परफेक्ट है।”

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *