PGCIL Recruitment 2024: UGC NET पास करने से केवल रिसर्चर या असिस्टेंट प्रोफेसर ही नहीं बल्कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में ऑफिसर की भी नौकरी (Sarkari Naukri) मिलती है. अगर आपने भी यूजीसी नेट की परीक्षा को पास कर चुके हैं, तो पीजीसीआईएल में बढ़िया अवसर है. इसके लिए पीजीसीआईएल ने ऑफिसर ट्रेनी के लिए पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जो भी इन पदों पर अप्लाई करने की सोच रहे हैं, वे पीजीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

पीजीसीआईएल के इस भर्ती के माध्यम से कुल 73 पदों पर बहाली की जाने वाली है. इसके लिए आवेदन  4 दिसंबर 2024 से 24 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए एनवायरमेंट मैनेजमेंट, सोशल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (HR), और जनसंपर्क (PR) में बहाली की जाएगी.

पीजीसीआईएल में भरे जाने वाले पद

ऑफिसर ट्रेनी (एनवायरमेंट मैनेजमेंट): 14 पद
ऑफिसर ट्रेनी (सोशल मैनेजमेंट): 15 पद
ऑफिसर ट्रेनी (ह्यूमन रिसोर्स): 35 पद
ऑफिसर ट्रेनी (जनसंपर्क): 7 पद
ऑफिसर ट्रेनी (एचआर): 2 पद

पीजीसीआईएल में नौकरी पाने की योग्यता

पीजीसीआईएल के इन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

पीजीसीआईएल में अप्लाई करने की आयु सीमा

उम्मीदवार जो भी पीजीसीआईएल भर्ती 2024 के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनकी 24 दिसंबर 2024 तक अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए.

पीजीसीआईएल में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क: 500 रुपये
छूट: एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स-सर्विसमैन/डीईएसएम उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.

ऐसे मिलेगी यहां नौकरी

चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:
UGC NET दिसंबर 2024 के अंकों का मूल्यांकन
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
बिहेवियर इवोल्यूशन
ग्रुप डिस्कशन
पर्सनल इंटरव्यू एंड प्री एम्प्लॉयमेंट मेडिकल एग्जामिनेशन

यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक

PGCIL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
PGCIL Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक

ऐसे करें आवेदन

PGCIL की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाएं.
आवेदन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें.
शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
आवेदन की कॉपी भविष्य के लिए सेव कर लें.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *