सिर्फ आलस नहीं, विटामिन D की कमी भी बढ़ा सकती है मोटापा | जानिए वजह, लक्षण और इलाज...

मोटापे का असली कारण क्या है?

क्या आप सोचते हैं कि वजन बढ़ना सिर्फ ज्यादा खाने या एक्सरसाइज न करने की वजह से होता है? अगर हां, तो आप आधी सच्चाई जानते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि विटामिन D की कमी (Vitamin D Deficiency) भी शरीर में फैट स्टोर होने का एक बड़ा कारण बन सकती है।

जब शरीर में विटामिन D का स्तर घट जाता है, तो सेरोटोनिन हार्मोन का संतुलन बिगड़ने लगता है। इससे नींद पूरी नहीं हो पाती, भूख बढ़ जाती है और ओवरईटिंग की आदत विकसित हो जाती है — जो धीरे-धीरे वजन बढ़ाने (Weight Gain) का कारण बनता है।

विटामिन D की कमी के लक्षण

अगर आपका वजन बिना वजह बढ़ रहा है या आप लगातार थकान महसूस कर रहे हैं, तो यह विटामिन D की कमी का संकेत हो सकता है।
इन लक्षणों पर ध्यान दें:

  • लगातार थकान और कमजोरी महसूस होना

  • हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द रहना

  • बालों का झड़ना या पतले होना

  • मूड स्विंग्स या डिप्रेशन जैसी स्थिति

  • पर्याप्त नींद के बावजूद थकावट महसूस होना

अगर ये संकेत लंबे समय तक बने रहें, तो डॉक्टर से सलाह लेकर विटामिन D लेवल की जांच करवाना जरूरी है।

कमी को कैसे दूर करें?

विटामिन D को “सनशाइन विटामिन (Sunshine Vitamin)” कहा जाता है, लेकिन केवल धूप में बैठना पर्याप्त नहीं होता। अपने डाइट प्लान में इन चीजों को शामिल करें:

  • फोर्टिफाइड दूध और संतरे का जूस

  • मशरूम और अंडे की जर्दी

  • सैल्मन, ट्यूना या सार्डिन जैसी मछलियां

  • डॉक्टर की सलाह पर विटामिन D सप्लीमेंट्स

इसके साथ-साथ सुबह की धूप में रोज़ाना 15–20 मिनट तक रहना भी बेहद फायदेमंद माना जाता है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *