भिलाई/रायपुर (न्यूज़ टी20)। तीसरी लाइन को जोड़ने के चलते रेलवे ने डेली पैसेंजर्स की टेंशन बढ़ा दी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तहत नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत राजनांदगांव और कलमना के बीच तुमसर रोड रेलवे स्टेशन में तीसरी रेल लाइन की कनेक्टिविटी के कारण कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इस कारण दुर्ग से नागपुर व बिलासपुर की ओर जाने वाले वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार तुमसर रोड पर तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नॉन इंटरलॉकिंग का काम 6 से 9 मार्च तक चलेगा। इसके कारण 7 से 13 मार्च तक इस रूट में चलने वाली लोकल पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। काम पूरा होने के बाद इन सभी ट्रेनों को नियमित चलाया जाएगा।
यहां देखें रद्द होने वाले ट्रेनों की सूची
7 से 13 मार्च तक दुर्ग से चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
7 से 13 मार्च तक गोंदिया से चलने वाली 08743 गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
7 से 13 मार्च तक ईतवारी से चलने वाली 08744 ईतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
7 से 13 मार्च तक गोंदिया से चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
9 से 12 मार्च तक तुमसर रोड से चलने वाली 07811 तुमसर रोड-तिरोडी डेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
9 से 12 मार्च तक तिरोड़ी से चलने वाली 07812 तिरोडी-तुमसर रोड डेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
8 से 12 मार्च तक बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।
8 से 12 मार्च तक इतवारी से चलने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।
8 से 12 मार्च तक इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी
8 से 11 मार्च, 2022 तक गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।