न प्रमोशन-न ही कोई शोर-शराबा, 50 लाख में बनी इस फिल्म को हुआ 241 गुना मुनाफा, धांसू है IMDb रेटिंग

साल 2025 में रिलीज हुई ये फिल्म बहुत ही कम बजट में बनी है। खास बात है कि इसमें बड़े सितारे नहीं हैं, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को हिला दिया। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘लालो: कृष्ण सदा सहायते’। लालो रिलीज के बाद सिनेमाघरों में छा गई है और बंपर कमाई के साथ साल 2025 की सबसे बड़ी प्रॉफिटेबल में से एक की लिस्ट में शामिल हो गई। यह मूवी असल में गुजराती भाषा में बनी है। हर किसी को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है। आईएमडीबी पर ‘लालो: कृष्ण सदा सहायते’ को 8.6 रेटिंग मिली है।

50 लाख बजट, 120 करोड़ कमाई

2025 में ‘कांतारा: चैप्टर 1’, ‘धुरंधर’, ‘छावा’ और ‘सैयारा’ ने पूरे भारत के सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी। वहीं, दूसरी ओर कम बजट की गुजराती फिल्म चुपचाप सिनेमाघरों में आ गई और तहलका मचा दिया। सिर्फ 50 लाख रुपये के मामूली बजट वाली लालो: कृष्ण सदा सहायते के कुछ हफ्तों से ज्यादा चलने की उम्मीद नहीं थी। इसका ओपनिंग कलेक्शन भी कुछ खास नहीं था।

हालांकि, जब तक इसका बॉक्स ऑफिस रन खत्म हुआ। फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 120.58 करोड़ रुपये कमा लिए थे। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, अपने पहले हफ्ते में ‘लालो’ ने 33 लाख रुपये कमाए। उसके बाद दूसरे हफ्ते में 27 लाख रुपये कमाए, जिससे फिल्म को थोड़ा फायदा हुआ और सिर्फ 10 लाख रुपये का सरप्लस मिला। इंडस्ट्री के जानकारों ने सोचा था कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से हट जाएगी। अपने तीसरे हफ्ते में ‘लालो’ ने अचानक रफ्तार पकड़ी और 62 लाख रुपये कमाए।

24,000 प्रतिशत मुनाफा कमाने वाली ये फिल्म

असली टर्निंग पॉइंट चौथे शनिवार को आया, जब फिल्म ने एक ही दिन में 1 करोड़ रुपये कमाकर ट्रेड को चौंका दिया। तब तक फिल्म ने अपनी प्रोडक्शन लागत का 200% पहले ही वसूल कर लिया था। यह एक ऐसी उपलब्धि है जो बहुत कम फिल्में हासिल कर पाती हैं। अपने चौथे रविवार को लालो ने सिर्फ अपने ओरिजिनल गुजराती वर्जन में 1.85 करोड़ रुपये कमाए।

अपने चौथे हफ्ते के आखिर तक, फिल्म ने चौंका देने वाले 12.08 करोड़ रुपये जमा कर लिए थे। जबरदस्त वर्ड-ऑफ-माउथ और बार-बार देखने वाले दर्शकों की वजह से लालो ने लगभग तीन महीने तक सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया और आखिरकार दुनिया भर में 120.58 करोड़ रुपये कमाए।

100 करोड़ कमाने वाली पहली गुजराती फिल्म

यह फिल्म आधिकारिक तौर पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गुजराती फिल्म बन गई है और दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली गुजराती फिल्म है। यह एक ऐसा मील का पत्थर है, जिसे कभी इंडस्ट्री के लिए सोचा भी नहीं जा सकता था।

यह एक गुजराती डिवोशनल ड्रामा फिल्म है, जिसमें रीवा रछ, श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी, मिस्टी कदेचा, अंशु जोशी, किन्नल नायक, पारुल राज्यगुरु और जयदीप तिमन्यिआ अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *