भिलाई [न्यूज़ टी 20] NHM MP Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश में संविदा के आधार पर स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर) के कुल 1222 पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त नोटिस जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, एनएचएम एमपी भर्ती 2022 के अंतर्गत स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों के लिए संविदा की भर्ती आरंभ में 31 मार्च 2023 तक रहेगा। इस अवधि को प्रोजेक्ट की आवश्यकता के अनुसार आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
NHM MP Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश NHM भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग द्वारा प्राधिकृत किए गए सेम्स लिमिटेड के वेब पोर्टल, sams.co.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन की प्रक्रिया 1 मई 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 30 मई 2022 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि किसी भी अन्य मोड में किए गए आवेदन विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इस लिंक से देखें एनएचएम एमपी भर्ती 2022 विज्ञापन
यहां मिलेगा ऑनलाइन आवेदन लिंक (1 से 30 मई 2022 तक)
NHM MP Recruitment 2022: योग्यता मानदंड
मध्य प्रदेश एनएचएम में संविदा स्टाफ नर्स पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम या बीएससी (नर्सिंग) किया होना चाहिए।
साथ ही, उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल के रजिस्टर्ड होना चाहिए। वहीं, संविदा फार्मासिस्ट की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए और एमपी फार्मेसी काउंसिल के रजिस्टर्ड होना चाहिए।
दोनो ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। मध्य प्रदेश राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधितम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।