
संदिग्ध हालात में मिली 19 वर्षीय पार्वती की लाश
छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में 1 सितंबर को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। डामरपारा इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय पार्वती साहू का शव उसके पिता के घर से बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में मौत संदिग्ध लग रही थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है।
परिवार में सेवा विवाद से उपजा तनाव
पुलिस जांच में पता चला कि पार्वती के पिता सूरज लाल साहू भाजपा से जुड़े थे और उन्होंने दो शादियां की थीं।

-
पहली पत्नी सुखमन साहू निःसंतान रहीं।
-
दूसरी पत्नी नरबदिया साहू से पार्वती और रोहित हुए।
पार्वती की शादी सूरजपुर निवासी अनुज साहू से हुई थी, लेकिन वह मायके में रहकर सौतेली मां सुखमन साहू की सेवा करती थी। इसी कारण परिवार में तनाव गहराने लगा।
जांच में यह भी सामने आया कि सूरज लाल साहू ने सेवा के बदले अपने भतीजे चंद्रप्रकाश साहू और उसकी पत्नी अनिता साहू को दो एकड़ जमीन दी थी। लेकिन अनिता साहू इस बात से नाराज थी कि सुखमन साहू का भरोसा पार्वती पर ज्यादा था। इसी रंजिश ने हत्या का रूप ले लिया।
हत्या ऐसे की गई
पुलिस के मुताबिक, घटना वाले दिन दोपहर करीब 2:30 से 3 बजे के बीच पार्वती अपने कमरे में सो रही थी। तभी अनिता साहू (चचेरी भाभी) ने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
-
कमरे का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था।
-
किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश के सबूत नहीं मिले।
-
सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान में अनिता का नाम सामने आया।
कड़ी पूछताछ में अनिता ने अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
बैकुंठपुर थाना प्रभारी विपिन लकड़ा ने बताया कि आरोपी अनिता साहू के खिलाफ धारा 103(1) और 332(ए) BNS के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि
पोस्टमॉर्टम में साफ हुआ कि पार्वती की मौत गला दबाने से हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जब्त किए और शव को परिजनों की मौजूदगी में परीक्षण के लिए भेजा।
पारिवारिक विवाद से मिली सीख
यह घटना बताती है कि कैसे पारिवारिक कलह और सेवा विवाद एक बड़ी त्रासदी का रूप ले सकते हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे तनावपूर्ण हालात में समय रहते संवाद और समाधान बेहद जरूरी है।
