सूरजपुर / पति का किसी अन्य युवती के साथ अवैध संबंध की आशंका से क्षुब्ध नवविवाहिता ने बीती रात ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस द्वारा नायब तहसीलदार की उपस्थिति में शव पंचनामा पीएम उपरांत विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत दतिमा आमापारा निवासी कपड़ा व्यवसायी हरिओम राजवाड़े की शादी 7 महीने पहले मृतिका हेमलता राजवाड़े के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी।
शादी के कुछ महीने बाद ही नवविवाहिता मृतिका हेमलता राजवाड़े को पति का किसी अन्य युवती के साथ अवैध संबंध होने की शंका हो गई थी। 21 अक्टूबर की रात दीपावली की वजह से दुकान की पोताई कार्य संपन्न होने पर जब देर रात हरिओम राजवाड़े घर पहुंचा तब पत्नी द्वारा काफी रात में लौटने पर आपत्ति दर्ज कराई गई, जिस पर पति ने दुकान की सफाई व पोताई की वजह से घर आने में विलंब होने की जानकारी दी गई। बावजूद इसके नवविवाहिता द्वारा शंका किए जाने पर पति द्वारा दूसरे दिन पत्नी को दुकान में साथ ले जाकर वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया गया।
इसके बाद शंका की वजह से नवविवाहिता ने शनिवार को घर से बिना किसी सूचना के निकल गई और अंबिकापुर-अनूपपुर रेल खण्ड पर रेलवे पोल क्रमांक 1015/18 व 1015/19 के बीच कुमदा रेलवे फाटक तिहाईपारा के पास आकर रात में अंबिकापुर-दुर्ग ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर रविवार को पिलखा नायब तहसीलदार अंकिता तिवारी, थाना प्रभारी केडी बनर्जी, एएसआई अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, आरक्षक अकरम मोहम्मद, महिला आरक्षक तरेसा तिर्की की उपस्थिति में शव पंचनामा उपरांत पीएम कराया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दिया है।