कवर्धा: पंडरिया विधानसभा के कुकदूर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम डालामहुवा खार में नदी किनारे खेत पर झाड़ियों के बीच एक नवजात बच्ची मिली है. मंगलवार सुबह बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को झाड़ियों में नवजात बालिका दिखी. लोगों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर पहुंचाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

झाड़ियों में तड़प रही थी बच्ची : गांववालों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और झाड़ियों में देखा, नवजात जीवित हालत में थी. पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर में भर्ती कराया है. बच्ची को फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है. हालांकि डॉक्टरों ने बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ बताया है. नवजात बच्ची के शरीर के कुछ हिस्सों पर चोट के निशान थे.बच्ची के परिवार का पता लगाने में जुटी पुलिस: डॉक्टरों की मानें, तो नवजात शिशु का जन्म एक दिन के भीतर हुआ है. डॉक्टरों के अनुसार, नवजात शिशु के जन्म के समय जो नाभि नाल होती हैं, वह कटी हुई नहीं थी. नवजात शिशु को जन्म के तुरंत बाद ही फेंक दिया गया था. इधर, पुलिस ने नवजात को फेंकने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. साथ ही साथ आस पास के गांव से जानकारी जुटा रही है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *