मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़|News T20: तेल कंपनियों ने बुधवार की सुबह पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी. मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल कीमत में कमी आई है.

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 60 पैसे प्रति लीटर और डीजल 0.59 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फ्यूल के दाम 

मध्य प्रदेश में बुधवार को पेट्रोल 109.70 रुपए प्रति लीटर पर मिलेगा. जबकि यहां डीजल की कीमत 94.89 पैसे प्रति लीटर है. इससे पहले मंगलवार को भी प्रदेश में इसी कीमत पर पेट्रोल-डीजल बिका था. मध्य प्रदेश के साथ ही बुधवार को छत्तीसगढ़ में भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की. यहां पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें कम हुई हैं. नई कीमत के मुताबिक़ आज छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 60 पैसे प्रति लीटर कम हुई है और इसकी नई दर 102.98 रुपए प्रति लीटर है. जबकि यहां डीजल की कीमत 59 पैसे प्रति लीटर की कमी के साथ 95.96 रुपए प्रति लीटर है.

छत्तीसगढ़ के इन शहरों में फ्यूल के दाम 

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पेट्रोल 105.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.23 रुपए प्रति लीटर, बिलासपुर में पेट्रोल 103.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.14 रुपए प्रति लीटर, दुर्ग में पेट्रोल 102.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.69 रुपए प्रति लीटर, रायगढ़ में पेट्रोल 103.17 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.15 रुपए प्रति लीटर, रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.15 रुपए प्रति लीटर, राजनांदगांव में पेट्रोल 103.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.44 .रुपए प्रति लीटर,सरगुजा में पेट्रोल 103.59 .रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.57 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिकेगा.

मध्यप्रदेश के इन शहरों में फ्यूल के दाम

भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.90 रुपए प्रति लीटर, ग्वालियर में पेट्रोल 108.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, जबलपुर में पेट्रोल 109.22 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.45 रुपए प्रति लीटर, इंदौर में पेट्रोल 108.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.95 रुपए प्रति लीटर और उज्जैन में पेट्रोल 109.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.37 की कीमत बुधवार को 94.31 रुपए प्रति लीटर तय की गई है.

 

 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *