बिजनेस|News T20: 1 फरवरी से टाटा की गाड़ियां खरीदना महंगा हो जाएगा। टाटा मोटर्स ने अगले महीने से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सहित अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतों में औसतन 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।
टाटा मोटर्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह प्राइस हाइक एक फरवरी, 2024 से प्रभावी होगी। उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की आंशिक भरपाई के लिए कंपनी यह कदम उठा रही है। कंपनी पंच, नेक्सॉन और हैरियर सहित कई पैसेंजर व्हीकल बेचती है।
31 जनवरी 2024 तक खरीद सकते हैं सस्ती कारें
टाटा मोटर्स एक फरवरी से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। इस तरह आपके पास 31 जनवरी, 2024 तक पुरानी कीमतों पर गाड़ियां खरीदने का मौका है। टाटा मोटर्स ने पिछले महीने 10 दिसंबर को कमर्शियल गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था कि एक जनवरी से कीमतों को 3 फीसदी बढ़ाया जाएगा। ये बढ़ी हुई कीमतें एक जनवरी से लागू हो गई हैं। अब कंपनी एक फरवरी से पैसेंजर व्हीकल्स के दाम भी बढ़ाने जा रही है।
महिंद्रा ने भी बढ़ाई है कीमतें
हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने दिग्गज एसयूवी मॉडल्स स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N), थार (Thar) और एक्सयूवी700 (XUV700) की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह फैसला बढ़ती उत्पादन लागतों के चलते लिया गया है। इन तीन लोकप्रिय एसयूवी मॉडल्स के स्पेसिफिक वैरिएंट्स पर यह प्राइस हाइक तत्काल रूप से प्रभावी हो गई है। इनमें एक्सयूवी700 एसयूवी के दाम सबसे ज्यादा बढ़े हैं। 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ AX7 L पेट्रोल वैरिएंट में ₹57,000 की भारी वृद्धि
हुई है।