आज के समय में हर कोई घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर, हॉरर और एडवेंचर सीरीज देखना पसंद करता है। नेटफ्लिक्स पर ऐसी ही एक सुपरहिट वेब सीरीज मौजूद है, जो 9 साल पुरानी होने के बावजूद आज भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। इस सीरीज का थ्रिलर और हॉरर आपको हफ्तों तक याद रहेगा।

कौन-सी है ये सुपरनैचुरल सीरीज?

हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज “लूसिफर (Lucifer)” की।
इस सीरीज में लीड रोल टॉम एलिस (Tom Ellis) ने निभाया है।
कहानी एक ऐसे शैतान की है जो इंसानों की दुनिया में आकर उनकी समस्याओं को हल करता है।
इसे देखकर आपको लगेगा कि ये सिर्फ हॉरर नहीं बल्कि मिस्ट्री और इमोशंस से भरी हुई यात्रा है।

एडवेंचर, इमोशन और मिस्ट्री का जबरदस्त डोज

“लूसिफर” सिर्फ हॉरर पर ही आधारित नहीं है बल्कि इसमें आपको मिलेगा –
मिस्ट्री
एडवेंचर
रोमांचक थ्रिलर
गहरी इमोशनल स्टोरी

खास बात यह है कि यह वेब सीरीज हिंदी डबिंग में भी उपलब्ध है।

6 सीजन और 93 एपिसोड का खज़ाना

  • “लूसिफर” के अब तक 6 सीजन रिलीज हो चुके हैं।

  • इसमें कुल 93 एपिसोड हैं, जो आपको लगातार बांधे रखेंगे।

  • अगर आप इस हफ्ते कुछ नया और अलग देखना चाहते हैं तो यह सीरीज आपके लिए परफेक्ट है।

क्यों देखें “लूसिफर”?

अगर आप थ्रिलर और सुपरनैचुरल कहानियों के शौकीन हैं।
अगर आप दिमाग खोल देने वाला प्लॉट ट्विस्ट और मिस्ट्री देखना चाहते हैं।
और अगर आप चाहते हैं हॉरर का तगड़ा डोज़ और साथ ही इमोशन की गहराई।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *