दुर्ग। नेवई पुलिस ने चाचा-चाची से ठगी करने वाले भतीजे के पर धोखाधड़ी और अमानत में खायनत का मामला दर्ज किया है। पीड़ित पक्ष ने कोर्ट में गुहार लगाई थी कि उनके भतीजे ने व्यापार में निवेश के नाम पर उनसे करीब 78 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। नेवई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस्पात नगर रिसाली निवासी ध्रुवज्योति रॉय चौधरी और उनकी पत्नी बिना रॉय चौधरी ने न्यायालय में उनके साथ धोखाधड़ी होने शिकायत की थी।
न्यायालय ने मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ध्रुवज्योति राय चौधरी ने बताया कि सत्यजीत रॉय चौधरी उनके छोटा भाई है। वो अपनी पत्नी सुमना रॉय चौधरी और बेटे सायंतन के साथ जिला नांदेड, महाराष्ट्र में रहता है।