आपने एक से एक महंगे संगमरमर देखे होंगे, उनके बारे में सुना होगा. लेकिन स्‍कॉटलैंड में एक छोटा सा संगमरमर का टुकड़ा 27 करोड़ रुपये में बिकने जा रहा है. आप जानकर हैरान होंगे क‍ि इसे सिर्फ 6 डॉलर यानी 500 रुपये में खरीदा गया था और वर्षों तक इसका इस्‍तेमाल एक पार्क में दरवाजे को रोकने के ल‍िए डोर स्‍टेप के रूप में क‍िया गया था. लेकिन एक वजह ऐसी है, जिससे इसकी कीमत लाखों गुना हो गई.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक संगमरमर की छोटी सी प्रत‍िमा है, जिसे एक मकान से निकाला गया था. इनवर्गोर्डन टाउन काउंसिल ने 1930 में इसे खरीद ल‍िया. बाद में इसे एक पार्क में डोर स्‍टेप के काम में लगा द‍िया गया गया. बाद में पता चला क‍ि इसे 18वीं शताब्दी की शुरुआत में फ्रांसीसी मूर्तिकार एडम बुचार्डन ने बनाया था. प्रत‍िमा तब के मशहूर जमींदार और राजनीतिज्ञ जॉन गॉर्डन की है.

कैसे चला पता

इसके बाद मुकदमा शुरू हुआ, जिसमें अब अदालत ने बिक्री की मंजूरी दी दी है. स्कॉटिश हाइलैंड्स काउंसिल की प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया क‍ि नीलामी में इसकी कीमत $3.2 मिलियन यानी 27 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा लग सकती है. इसके बारे में पता तब चला जब एक विदेशी खरीदार ने नीलामी घर सोथबी से संपर्क क‍िया और इसके ल‍िए 2.5 मिलियन पाउंड से अधिक देने की पेशकश की. जब अफसरों को इसकी कीमत का अंदाजा हुआ तो उन्‍होंने इसे छिपाकर रख दिया. लेकिन अब इसे बेचने की तैयारी की जा रही है.

तब 60 लाख में बिका था

ठीक इसी तरह का एक मामला 2018 में सामने आया था. जब सेंट्रल मिशिगन यूनिवर्सिटी में एक चट्टान मिली, ज‍िसे सामान्‍य पत्‍थर का टुकड़ा समझकर डोर स्‍टेप के रूप में इस्‍तेमाल क‍िया जा रहा था. दशकों तक उसके बारे में क‍िसी को पता नहीं था, लेकिन बाद में पता चला क‍ि यह एक खास उल्‍कापिंड है, जो दशकों में एक बार ग‍िरता है. इसके बाद इसकी कीमत 75,000 डॉलर यानी लगभग 60 लाख रुपये में बिका था.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *