
सीईओ ने की कड़ी कार्रवाई
सूरजपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र पाटले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
पंचायत सचिवों पर आरोप
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत कल्याणपुर के सचिव रामकुमार सिंह और ग्राम पंचायत बेलटिकरी के सचिव संतोष विश्वकर्मा पीढा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 390 आवासों का लक्ष्य दिया गया था।

लक्ष्य के मुकाबले बेहद कम काम
निर्धारित लक्ष्य में से केवल 98 आवासों का निर्माण पूरा किया गया, जबकि 292 आवास अधूरे रह गए। कार्य में लापरवाही और धीमी प्रगति को गंभीरता से लेते हुए दोनों सचिवों पर कार्रवाई की गई।
सीईओ का सख्त रुख
सीईओ विजेन्द्र पाटले ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को समय पर पूरा करना आवश्यक है। लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अन्य कर्मचारियों के लिए चेतावनी
यह निलंबन कार्रवाई अन्य पंचायत सचिवों और कर्मचारियों के लिए कड़ी चेतावनी मानी जा रही है। प्रशासन का साफ संदेश है कि योजनाओं की प्रगति में लापरवाही करने वालों पर अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
