NDA Recruitment 2024: नेशनल डिफेंस एकेडमी, पुणे ने ग्रुप सी कैटेगरी के तहत स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), ड्राफ्ट्समैन समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आवेदन शुरू होने से 21 दिन बाद तय की गई है. इस भर्ती में शामिल होने वाले ऑनलाइन आवेदन एनडीए, पुणे की वेबसाइट nda.nic.in पर जाकर कर सकेंगे.

एनडीए में निकली ग्रुप सी भर्ती के लिए उम्र उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम पदानुसार 25/ 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

एनडीए में वैकेंसी

एनडीए की ओर से कुल 198 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. पद के अनुसार वैकेंसी इस प्रकार है-

लोअर डिवीजन क्लर्क: 16 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II: 01 पद
ड्राफ्ट्समैन: 02 पद
सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट-II: 01 पद
कुक: 10 पद
कंपोजिटर सह प्रिंटर: 01 पद
सिविलियन मोटर चालक: 02 पद
बढ़ई: 02 पद
फायरमैन: 02 पद
टीए-बेकर एवं कन्फेक्शनर: 01 पद
टीए-साइकिल रिपेयरर: 02 पद
टीए प्रिंटिंग मशीन ऑप्ट्र: 01 पद
टीए बूट रिपेयरर: 01 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ – कार्यालय एवं प्रशिक्षण: 78 पद

NDA Pune Group C Recruitment 2024, sarkari naukri, national defence academy, govt jobs indian army, NDA Pune Group C vacancy, jobs news updates hindi, indian army jobs, civilian vacancy indian army, clerk salary, stenograpgher salary

कैसे होगा सेलेक्शन

एनडीए में निकली भर्ती में सेलेक्शन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/ ट्रेड टेस्ट/ फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट के बाद होगाव. उम्मीदवारों को सभी चरण में पास होना होगा. इसके बाद उनकी फाइनल मेरिट बनेगी.

एनडीए ग्रुप सी भर्ती नोटिफिकेशन 2024 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *