बीजापुर- नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले नक्सली बीजापुर में तांडव मचा रहे हैं. आज फिर नक्सलियों ने एक भाजपा कार्यकर्ता का अपहरण कर उसे मौत के उतारा है. सड़क पर शव फेंका गया है. शव के पास से पर्चा भी बरामद किया गया है. यह मामला फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का है. इसकी पुष्टि एसपी जितेंद्र यादव ने की है.
बताया जा रहा कि भाजपा कार्यकर्ता माड़ो राम कुड़ियम की नक्सलियों ने देर रात घर से अपहरण किया था और गला घोंटकर उसकी हत्या की है. इसके बाद सोमनपल्ली मार्ग पर शव फेंका गया है. शव के पास से पर्चा बरामद हुआ है. पर्चा में मुखबिरी का आरोप लगाया गया है