भिलाई। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल की ओर से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया गया। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, सोमनी में 02 से 08 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन की थीम “युवा भारत – सशक्त भारत, विकसित भारत” रखा गया। 14 राज्यों के छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर विशेष रूप से शामिल हुए।

राष्ट्रीय एकता शिविर में शामिल एनसीसी के छात्रों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जा रहा है। गुरुवार को शविर में पहुंचे दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर का आयोजकों द्वारा अभिनंदन किया गया। इस दौरान विधायक ललित चंद्राकर ने शिविर की गतिविधियां देखी। विधायक ललित चंद्राकर द्वारा एनसीसी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया। विधायक ललित चंद्राकर ने विभिन्न राज्यों से कार्यक्रम में पहुंचे एनसीसी कैड़ेट्स से संवाद भी किया।

कार्यक्रम में कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप, समन्वयक आरपी.अग्रवाल, डॉ राजमणि पटेल, डॉ प्रीतालाल, डॉ दिनेश कुमार नामदेव, फाइनेंस ऑफिसर सुशील भाटिया, क्षेत्रीय निदेशक अशोक स्रोती, उत्तरप्रदेश से विनीता गुप्ता, उत्तराखंड से मंजू कपरवान, राजस्थान से रामु भापिता, महाराष्ट्र से राहुल पावरकर, ओड़ीशा से जपंटे कुमार दनसाना, कर्नाटक से डॉ भिमीसा, झारखण्ड से सुरभि सिन्हा, आंध्रप्रदेश से नाक भूषण राव, हरियाणा से अक्षत कुमार, पश्चिम बंगाल से डॉ. अनुश्रीता मंडल, गुजरात से देशल एल राठौर,मध्य प्रदेश से डॉ साधना मंडल, छत्तीसगढ़ अंशु प्रीति कुजूर, लखिन्दर मुर्मू ,अभिषेक आदि मौजूद रहेl

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *